The Legal Majesty

Feel The Glory of LAW

Judiciary / ADPO preparation

Uttar Pradesh Land Revenue Code, 2006 One liner Pdf in English, Hindi | Civil Judge Exam Uttar Pradesh in Hindi | Marathi Land revenue code

1.           उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 कब प्रवर्तित हुई? –  11 फरवरी, 2016 से।

2.           उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 से पहले कौन सी विधि लागू थी? – उ प्र जमींदार विनाश एवं भूमि सुधार अधिनियम, 1950

3.           कृषि वर्ष किसे कहते हैं? एक जुलाई से 30 जून तक के समय को ।

4.           रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों को कौन नियुक्त करता है? राज्य सरकार ।

5.           रेवेन्यू बोर्ड के आदेश के विरुद्ध क्या उपचार है? उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन फाइल किया जा सकेगा।

6.           रेवेन्यू बोर्ड में कितने सदस्य होते हैं? कोई संख्या निश्चित नहीं है।

7.           राजस्व निरीक्षक / लोकपाल की नियुक्ति कौन करता है? कलेक्टर

8.           सीमा सम्बन्धी विवाद का निर्धारण कौन करता है? उपखण्ड अधिकारी/ उप जिला अधिकारी।

9.           मैप (नक्शा) एवं खसरा की त्रुटि / गलती या लोप को ठीक करने की शक्ति किसे प्राप्त है? कलेक्टर को ।

10.         उत्तराधिकार के निर्विवादित मामले में नामांतरण कौन करता है? राजस्व निरीक्षक

11.         अन्तरण के मामले में खतौनी में खारिजदाखिल (Mutation) कौन करता है? तहसीलदार

12.         उत्तराधिकार द्वारा आप भूमि पर कब्जा प्राप्त कर लेते हैं आप नामान्तरण करने हेतु सूचना किसे और किस धारा के अंदर देंगे ? धारा 33 के अन्तर्गत राजस्व निरीक्षक को।

13.         आप कोई भूमि क्रय करते हैं और उस पर अपना नाम दाखिल कराना चाहते हैं? आप इसकी सूचना किसे देंगे? तहसीलदार को

14.         तहसीलदार किस धारा के अन्तर्गत नामान्तरण (खारिज दाखिल) करने का निदेश देता है? धारा 35 के अन्तर्गत ।

15.         किसान बही क्या है? किसान बही किसी खातेदार के द्वारा धारित समेकित जोत बही होती है। इसके अधिकार अभिलेख (खतौनी) तैयार होने के बाद कलेक्टर द्वारा दिया जाता है।

16.         भवन निर्माण हेतु भूमि का आवंटन कौन करता है ? भूमि प्रबन्धक समिति ( उपखण्ड अधिकारी का पूर्व अनुमोदन आवश्यक है) ।

17.         धारा 64 क्या है? इस धारा के अन्तर्गत भूमि प्रबन्धक समिति को आबादी स्थलों के लिए भूमि आवंटित करने की शक्ति दी गयी है।

18.         आपको आबादी हेतु भूमि का आवंटन हुआ है और वह दूसरे के कब्जे में है। आपको कब्ज़ा कौन दिलाएगा? -उपखण्ड अधिकारी (Sub-divisional Officer)

19.         आबादी के लिए आवंटन को कौन रद्द कर सकता है? और कब?  कलेक्टर, आवंटन अनियमित पाये जाने पर।

20.         धारा 66 के अन्तर्गत आवंटन रद्द करने का आवेदन देने की अवधि कितनी है? तीन वर्ष ।

21.         कितने प्रकार के खातेदार होते हैं, नाम बतायें?  4 प्रकार के | संक्राम्य अधिकार वाला भूमिधर, असंक्राम्य अधिकार वाला भूमिधर, असामी, सरकारी पट्टेदार

22.         किसी जोत को आवासीय या औद्योगिक प्रयोजनों हेतु घोषणा करने के लिए आवेदन किस धारा के अन्तर्गत दिया जाता है? धारा 80 के अन्तर्गत ।

23.         धारा 80 की घोषणा हेतु आवेदन किसे दिया जाता है ? उपखण्ड अधिकारी

24.         धारा 80 के अधीन घोषणा करने का क्या प्रभाव होता है? घोषित भूमि पर वैयक्तिक विधि लागू होगी।

25.         कोई निःशक्त व्यक्ति अपनी जोत को कितने वर्ष के लिए पट्टा कर सकता है? एक बार में तीन वर्ष |

26.         अनुसूचित जाति का व्यक्ति किसी गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जोत का अन्तरण किसके लिखित पूर्व अनुज्ञा से करेगा? सर, कलेक्टर ।

27.         संक्रमणीय अधिकार वाला भूमिधर अपनी जोत का रजिस्ट्रीकृत वसीयत कर सकता है। किस धारा में कहा गया है ? धारा 107 में।

28.         अरजिस्ट्रीकृत वसीयत का क्या प्रभाव होगा?  वसीयत शून्य होगी।

29.         यदि कोई भूमि बिना किसी उत्तराधिकारी की है तो वह किसकी सम्पत्ति मानी जायेगी? – ग्राम पंचायत या स्थानीय प्राधिकरण में भूमि निहित समझी जायेगी। इसे राजगामी सम्पत्ति (Escheat) कहा जाता है।

30.         बंटवारा का वाद राजस्व संहिता के किस धारा के अन्तर्गत संस्थित किया जाता है?  धारा 116

31.         भू राजस्व के बकाये की वसूली में व्यतिक्रमी के बैंक खाते और लॉकर को किस धारा में अटैच किया जा सकता है? – (धारा 173)

32.         रिसीवर की नियुक्ति कौन करता है?  कलेक्टर (धारा 178)

33.         रेवेन्यू बोर्ड के समक्ष रिवीजन किस धारा के अन्तर्गत फाइल होता है ? धारा 210

34.         द्वितीय अपील किस धारा के अन्तर्गत होता है? धारा 208 के अन्तर्गत ।

35.         राजस्व न्यायालय की अधिकारिता किस धारा में दी गयी है ? धारा 206 में

36.         राजस्व संहिता पर सी० पी० सी० के प्रावधान लागू होते हैं? हाँ यदि वहा कोई प्रावधान न हो तब ।

37.         थर्ड जेण्डर सन्तान को किस संशोधन अधिनियम द्वारा उत्तराधिकार प्रदान किया गया है?- राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2020 द्वारा।

38.         मिनजुमला संख्या क्या है?  सैद्धान्तिक रूप से विभाजित लेकिन भौतिक रूप से अविभाजित खेत के जुज भाग को इंगित करने वाली शजरा संख्या को मिलजुमला संख्या कहते हैं।

39.         कोई विदेशी व्यक्ति उ० प्र० में कब भूमि अर्जित कर सकता है? हाँ, राज्य सरकार की लिखित पूर्वानुमति से।

40.         उ० प्र० में कितने कितने रेवन्यू कोर्ट है व कहा हैं?  एक (इलाहाबाद में)

41.         वादों और विधिक कार्यवाहियों का संचालन किसके द्वारा किया जाता है? भूमि प्रबन्धक समिति द्वारा।

Uttar Pradesh Land Revenue code, 2006 in Marathi One Liner for civil Judge 2023

1. उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 कब प्रवर्तित झाली? – 11 फेब्रुवारी, 2016 पासून.

2. उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 से पहले कौन सी विधि लागू थी? ० प्र० जमींदार विनाश आणि भूमि सुधार अधिनियम, १९५०

3. कृषी वर्ष कसे म्हणतात? एक जुलै ते ३० जून पर्यंत.

4. रेवेन्यू बोर्डचे अध्यक्ष आणि कोण कोण नियुक्त करते? राज्य सरकार

5. रेवेन्यू बोर्ड के आदेश विरोधी काय उपचार आहे? उच्च न्यायालयामध्ये रिट पिटीशन फाइल जागी.

6. रेवेन्यू बोर्डमध्ये किती सदस्य होते? कोणतीही संख्या निश्चित नाही.

7. राजस्व निरीक्षक / लोकपाल नियुक्ति कोण करते? कलेक्टर

8. सीमा संबंधित संबंध कोणते? उपखण्ड अधिकारी/ उपजिला अधिकारी.

9. मॅप (नक्शा) आणि खसरा की त्रुटि / चुकीची या लोकोपयोगी शक्ती कशी प्राप्त होते? कलेक्टर को.

10. उत्तराधिकारी निर्विवादित प्रकरणात नामांतर कोण करते? राजस्व निरीक्षक

11. अंतर्करण के प्रकरणात खतौनी मध्ये खारिजदाखिल (उत्परिवर्तन) कोण करते? तहसीलदार

12. उत्तराधिकारी द्वारे तुमची भूमि ताब्यात घ्या तुमची नामांतरण करण्याच्या हेतूने सूचना किसे आणि किस धाराच्या आत ? धारा ३३ के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक को.

13. तुम्‍ही कोणत्‍याही भूमिकेला क्राय करत आहात आणि तुमच्‍या नावावर दाखिल करण्‍याची इच्छा आहे? तुम्ही तुम्हाला सूचना देता का? तहसीलदार को

14. तहसीलदार किस धारा के अंतर्गत नामान्तरण (खारिज दाखिल) का निदेश देता येतो? धारा ३५ के अंतर्गत ।

15. किसान काय है? किसान बही एक खातेदार धारित समेकित जोत भी होता. त्याचा अधिकार अभिलेख (खतौनी) तयार केल्यावर कलेक्टरद्वारे जात आहे.

16. भवन निर्माण करण्यासाठी भूमिकेचे आवंटन कोण करते ? भूमि प्रबंधक समिती (उपभाग अधिकारी का पूर्व अनुमोदन आवश्यक आहे)

१७. धारा ६४ काय आहे? सर, या धाराच्या अंतर्गत भूमि प्रबंधक समितीच्या आबादी स्थळांसाठी आवंटित की शक्ती दी जात आहे.

18. तुम्हे आबादी उद्देश भूमि का आवंटन हुआ आणि तो दुसरा कब्जे में है। तुम कबज़ा कौन दिलाएगा? – उपविभाग अधिकारी (उपविभागीय अधिकारी)

19. आबादी कोण रद्द करू शकते? आणि कब? कलेक्टर, आवंटन परिणाम पाये जाणे.

20. धारा 66 के अंतर्गत आवंटन रद्द करणे अर्ज किती कालावधी आहे? तीन वर्ष

21. किती प्रकारचे खातेदार होते, नाव सांगायचे? 4 प्रकार | संक्राम अधिकार वाला भूमिधर, असंक्राम अधिकार वाला भूमिधर, असामी, सरकारी पट्टेदार

22. कोणत्‍याही निवासी किंवा औद्योगिक उत्‍पन्‍नाच्‍या उद्देशाची घोषणा करण्‍यासाठी कोणत्‍या धारा केल्‍या खाली जाता? धारा ८० के अंतर्गत ।

23. धारा ८० ची घोषणा कशासाठी केली जाते ? उपखंड अधिकारी

24. धारा 80 के अधीन घोषणा करण्याचा काय प्रभाव होता? घोषित भूमि पर वैधानिक विधी.

25. कोणती निःशक्त व्यक्ती आपली जोत किती वर्षांसाठी पट्टा करू शकते? एक बार मध्ये तीन वर्ष |

26. अनुसूचित जाति का व्यक्ति कोणता गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जोत का अंतर्भूत किसके पूर्व लिखित अनुज्ञा से बोल? सर, कलेक्टर.

27. संक्रमणीय अधिकार वाला भूमिधर आपला जोत का रजिस्ट्रेटेड वसीयत करू शकतो. किस धारा में सांगितले? धारा १०७ मध्ये.

28. अजिस्ट्रेटेड वसीयत का काय प्रभाव असेल? वसीयत शून्य।

29. जर कोणत्याही भूमिकेशिवाय उत्तराधिकारी असेल तर ती किसानी संपत्ती मानी जायेगी? – ग्रामपंचायत या स्थानिक प्राधिकरणाची भूमि निहित समज जायेगी. ती राजगामी सम्पत्ति (Escheat) म्हणाली.

30. बंटवारा का वाद राजस्व संहिता के किस धारा के अंतर्गत स्थित आहे? धारा 116

31. राजस्व के बकाये की भू पुनर्प्राप्ती मध्ये व्यतिक्रमी बँक खाते आणि लॉकर को किस धारा मध्ये अटॅच केले जाऊ शकते? – (धारा 173)

32. रिव्हर की नियुक्ती कोण करते? कलेक्टर (धारा 178)

33. रेवेन्यू बोर्ड के समक्ष रिवीजन किसान धारा के अंतर्गत फाइल होती ? धारा 210

34. द्वितीय अपील किस धारा के अंतर्गत होता? धारा 208 के अंतर्गत

35. राजस्व न्यायालय की अधिकारिता किस धारा में दी गई है ? धारा २०६ मध्ये

36. स्व संहिता सी० पी० सी० पर राजस्व लागू होते? हां जर ती व्यवस्था कोणतीही न हो तब ।

37. थर्ड जेण्डर सन्तान या संशोधन कायद्याद्वारे उत्तराधिकारी प्रदान केले गेले?- राजस्व संहिता (संशोधन) कायदा, 2020 द्वारे.

38. मिनजुमला संख्या काय आहे? सैद्धांतिक रूप से भिन्न परंतु भौतिक रूप से अविभाजित शेती के जुज भाग को इंगित करणारी शजरा संख्या मिलजुमला संख्या म्हणते.

39. कोणती विदेशी व्यक्ती U.P मध्ये कब भूमि अर्जित करू शकते? होय, राज्य सरकार की लिखित पूर्वानुमति से।

40. मध्ये किती रेवन्यू न्यायालय आहे व सांगितले आहे? एक (इलाहाबाद में)

41. वादों आणि विधिक कार्यवाहियांचा प्रभाव कोणाद्वारे केला जातो? भूमि प्रबंध समितीद्वारे.

Uttar Pradesh Land Revenue code, 2006 in English One Liner

1. When was the Uttar Pradesh Revenue Code, 2006 enacted? – February 11, 2016

2. Which law was applicable before the Uttar Pradesh Revenue Code, 2006? Zamindar Destruction and Land Reforms Act, 1950

3. How is the agricultural year called? From July 1 to June 30.

4. Who appoints the Chairman and Members of the Board of Revenue? State Govt.

5. What is the remedy against the order of the Board of Revenue? A writ petition can be filed in the High Court.

6. How many members are there in the Revenue Board? No number is fixed.

7. Who appoints Revenue Inspector / Lokpal? Collector

8. Who determines boundary disputes? Sub-divisional Officer/ Deputy District Officer.

9. How is the power to correct the map (map) and khasra ki error / omission? To the collector.

10. Who does the transfer of name in case of undisputed inheritance? Revenue Inspector

11. Who does mutation in Khatauni in case of transfer? Tehsildar

12. If you acquire possession of the land through inheritance, how and under what clause will you give notice for transfer of name? Revenue Inspector under Section 33 K.

13. If you purchasing any land and want to file your name on it? Whose advise would you take? Tehsildar

14. Under which section does the Tehsildar give direction to transfer the name (Kharij Dakhil)? Under Section 35

15. What is Kisan Bahi ? Kisan Bahi is a consolidated holding book maintained by any account holder. Its rights are given by the collector after preparation of record (khatauni).

16. Who allocates land for construction? Land Management Committee (Prior approval of sub-division officer is required).

17. What is Section 64? under this section the land management committee is empowered to allocate land for settlement.

18. You have been allotted land for settlement and it is in the possession of another. Who will occupy you? -Sub-divisional Officer

19. Who can cancel allotment for population? And when? Collector, allotment on irregular footings.

20. What is the duration of application for cancellation of allotment under section 66? three years

21. How many types of accounts are there? 4 types of | Bhumidhar with transitory rights, Bhumidhar with non-transitive rights, Assamese, Government lessees

22. Under which section is the application for declaration of land for residential or industrial purposes? Under Section 80K.

23. How to apply for declaration under section 80? Sub Divisional Officer

24. What is the effect of making a declaration under Section 80? Individual law will be applicable on the declared land.

25. How many years can a disabled person lease his property? Ek Bar Mein Three Years |

26. A Scheduled Caste person shall transfer land to a non-Scheduled Caste person with whose prior written permission? Sir, Collector.

27. A Bhumidhar with transferable rights may make a registered will of his holding. under which section ? Section 107.

28. What is the effect of unregistered will? It will be void.

29. If any land is considered as property without any heirs? – The land shall be vested in the Gram Panchayat or local authority. This is called Escheat.

30. Partition disputes are instituted under which section of the Revenue Code? Section 116

31. Under which section can the bank account and locker of defaulters in recovery of arrears of land revenue be attached? – (Section 173)

32. Who appoints the receiver? Collector (Section 178)

33. Revision is filed before the Board of Revenue under which section? Section 210

34. Second appeal can be done in which section? Under section 208

35. What is the jurisdiction of the Revenue Court under which section? In Section 206

36. Are the provisions of CPC applicable to Revenue Code? Yes, if there is no provision.

37. Succession to third gender children is provided by which revision act?- By the Revenue Code (Revision) Act, 2020.

38. What is Minjumla number ? A mixed number indicating the adjacent part of a field which is theoretically divided but physically undivided is called a mixed number.

39. can a foreigner acquire land in uttar pradesh? Yes, with prior written permission of State Govt. Sec.

40. How many Revenue Courts are there in the above question? One (in Allahabad)

41. Disputes and legal proceedings are conducted by whom? By Land Management Committee.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *